लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद शनिवार (8, जून) को पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई. इस बैठक में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है. हालांकि, राहुल गांधी ने प्रस्ताव पर विचार करने की बात कह दी.

इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहा कि आप हम सबको कहते हैं डरो मत, मैं चाहता हूं कि आप नेता विपक्ष की जिम्मेदारी उठाएं.

क्या राहुल संभालेंगे विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी?

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया है. चुनाव के दौरान हमने बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के मुद्दे और सामाजिक न्याय जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए. इन मुद्दों को अब संसद के अंदर और अधिक प्रभावी ढंग से संबोधित करने की आवश्यकता है. संसद में इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए राहुल गांधी सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं.

Share To:

Post A Comment: