--जनता के विश्वास व प्यार के कारण ही पार्टी में अहम जिम्मेदारी मिली है : जितिन प्रसाद

शाहजहांपुर। गाँधी भवन प्रेक्षागृह में कांग्रेस बार्किंग कमेटी का सदस्य बनाने गए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। गाँधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में बताओ मुख्यातिथि पहुंचे जितिन प्रसाद को कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस बार्किंग कमेटी का सदस्य बनाये जाने पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को 51 किलो की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कौशल मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है कि पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद को कांग्रेस पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण यूनिट कांग्रेस बार्किंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है। जिसकी बजह से हम सब कांग्रेसजनों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि शाहजहांपुर जिले के लोगों के इस आदर सम्मान व प्यार के कारण ही उनको पार्टी ने इतनी अहम जिम्मेदारी से नबाजा है। यहां के लोगों के प्यार व सम्मान ने उनको इस स्तर पर पहुंचाया है। अब बाकी का काम उनका है कि कार्यकर्ताओं व समर्थकों का मान सम्मान हो सके। तथा उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दो बदलाव किए है कि अब कोई बड़ा छोटा नही है अब कोई मंच नही सजेगा सभी लोग एक साथ बैठेंगे। छोटे से छोटे कार्यकर्ता को ग्राम प्रधानी से लेकर लोकसभा का चुनाव लड़वाने का काम कांग्रेस पार्टी करने जा रही है। अभी तक बड़े बड़े पैसे बाले ही चुनाव लड़ते आये है चाहे वो हारे या जीते चहरे वही रहते है। लेकिन इस बार कांग्रेस छोटे से छोटे कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने का मौका देने जा रही है। इस बीच उन्होंने कहा कि जिले में देश का प्रधानमंत्री आया था। उसकी रैली की तैयारी में सूबे व देश के कद्दावर मंत्री दौड़े दौड़े घूम रहे थे। ऐसा लग रहा था कि जिले को कोई खास चीज मिलने बाली है। लेकिन रैली बीत गई पता चला जिले को सिर्फ और सिर्फ जीरो ही नसीब हुआ। तथा उन्होंने कहा कि किसान कल्याण रैली नही सत्ता की रैली थी। डंडा के बल पर रैली हुई। प्रधानों,कोटेदारों,थानेदारों व ठेकेदारों की बुलाई हुई भीड़ रैली में नजर आ रही थी। किसान कल्याण रैली से किसानों का कोई भला नही हुआ। इस दौरान गाँधी हॉल कार्यकर्ताओं व समर्थकों से खचाखच भरा हुआ था।

Share To:

Post A Comment: