रसोईयों चौकीदारों सफाई कर्मियों ने की नारेबाजी,
अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,
कहा- छात्रावासों में किया जा रहा है नियमों को दरकिनार

सीहेार,  एमपी मीडिया पाइंट

आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावासों में वर्षो से कार्यरत अतिथि शिक्षकों,रसोईयों, चौकीदारों, सफाई कर्मियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने बढ़ती मंहगाई में मामूली वेतन को लेकर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर बीके चतुर्वेदी को मांग पत्र दिया। 

छात्रावासों में कार्ररत अतिथि शिक्षकों,रसोईयों, चौकीदारों, सफाई कर्मियों ने कहा की शासन की नीति के विपरीत पिछले १२ सालों से प्रति माह कुल दो से चार हजार तक वेतन दिया जा रहा है। जबकी कलेक्टर श्रमिक रेट भी  इस से दोगुना है। मामूली वेतन में अब घर चलाना मुश्किल हो गया है कर्मचारियों के समक्ष परेशानिया खड़ी हो गई है। कर्मचारियों ने अपर कलेक्टर से कहा की वेतन बढ़ाने की मांग करने पर नौकरी से बाहर करने की धमकी दी जाती है। इधर विभाग के द्वारा प्रति वर्ष छात्रावासों से अतिथि शिक्षकों को दो माह के लिए हटा भी दिया जाता है जिस का कोई वेतन नहीं दिया जाता है। कर्मचारियों ने नियमित कर वेतन बढ़ाने की मांग की है।8
Share To:

Post A Comment: